हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस

देश

बीएसए काॅलेज से निकाला गया विशाल रोड-शो

विभिन्न विभागों, बैंकों, संस्थाओं एवं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के गौरान्वित इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गयी

मथुरा। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर बीएसए काॅलेज में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अगुवाई में विशाल रोड़ शो निकाला गया। उक्त रोड शो निवेश एवं रोजगार पर आधारित था, जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोड़ शो बीएसए काॅलेज से भूतेश्वर तिराहे से वापस बीएसए काॅलेज पर समाप्त हुआ।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर बीएसए काॅलेज में लगे विभिन्न स्टाॅलों का विधायक बल्देव पूरन प्रकाश , जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना एवं ज्वांइट मजिस्टेªट ध्रुव खादिया के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अवलोकन किया गया और विभिन्न स्टाॅलों से योजनावार जानकारी प्राप्त की।

सूचना, राजकीय संग्रहालय, वृन्दावन शोध संस्थान, पर्यटन, पंचायती राज, नगर निगम, बाल विकास एवं पुष्टाहार, खादी ग्रामोद्योग, यूपीसीडा, ओडीओपी, श्रम, स्वतः रोजगार, साइबर क्राइम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन, कृषि, उद्यान, ईफको, खाद्य एवं रसद, नवार्ड, बैंक, स्वयं सहायता समूह आदि विभागों द्वारा अपने अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उत्पादनों की प्रदर्शनी लगायी। कार्यक्रम में मा0 जन प्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दो महिलाओं की गोद भराई की तथा दो शिशुओं का अन्नप्राशन करवाया।

विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा राजकीय संग्रहालय द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनियों का फीता काटकर उदघाटन किया तथा प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए उत्तर प्रदेश के गौरान्वित एवं एैतिहासिक संरचना पर प्रकाश डाला। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन लाभार्थियों को मोटराइज ट्राईसाइकिलों का वितरण किया, जिसमें मथुरा से चन्दन सिंह एवं समीर तथा बल्देव से विष्णु सिंह को मोटराइज ट्राईसाइकिल दी गई।


उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी श्रीमती लक्ष्मी, रानी एवं बासमती को आवास की चाबी भेंट की गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत श्रीमती सन्दर एवं श्रीमती पूजा शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जोन स्तरी सांस्कृति कार्यक्रम के विजेता अरूण रावल एवं कुमारी गौरांगी शर्मा को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता कुश्ती में प्रथम स्थान पर आने वाली नीलम चैधरी तथा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता एथलेटिक्स की विजेता कुमारी नेहा राघव को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत कुमारी गुनगुन एवं सिमरन को प्रशस्ति पत्र दिया गया। उत्कृष्ट कार्य हेतु पंचायती राज विभाग के डिगम्बर सिंह, सुरेश, भगवत, मनीता मीणा, कालीचरन व बंटू को सम्मानित किया गया। इण्टरमीडिएट टाॅपर कुमारी अंजली अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। पोषण संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वेश कुमारी, शीतल चौधरी, यशोदा, बीना व मछला को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों द्वारा लोगों को ऋण उपलब्ध कराये गये, जिसका ऋण वितरण मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया। ऋण वितरण में मुद्रा लोन, हाउसिंग लोन, विजनेस लोन, पीएम एम्पोलाईमेंट लोन, एफपीओ लोन आदि के स्वीकृत पत्र वितरण किये गये। ओडीओपी मार्जिन मनी ऋण योजना के अन्तर्गत मंयक गौतम को 25 लाख एवं श्रीमती रेनू देवी को 03 लाख रूपये के चेक दिये गये। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत श्रीमती मुनेश चौधरी को 25 लाख व प्रियंका चौधरी को 15 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत का चेक दिया गया। पीएमईजीपी के अन्तर्गत पवन चौधरी को 10 लाख रूपये का ऋण दिया गया। सांझी पेपर कटिंग में हस्तशिल्प नेशनल अवार्ड से सम्मानित मोहन वर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश विभिन्न प्रकार की विविधताओं को समेटे हुए है, एक ऐसा प्रदेश जहां तराई में प्राकृतिक सौन्दर्य है, जहां पूर्वाचंल का अलग ही रंग रूप है, जहां बुंदेलखण्ड में वर्षोें की विरासत देखने को मिलती है, जहां ब्रजभूमि जैसी पवित्र पावन जगह है। एक ऐसा प्रदेश जो श्रीकृष्ण जी की एवं श्री राम जी की जन्म स्थली है। जहां मां गंगा के तट पर बाबा काशी विश्वनाथ जी का पवित्र धाम है। हम सब सौभाग्यशाली हैं, जो हम उस प्रदेश के वासी हैं और उस प्रदेश में भी ब्रज की अपनी एक अनोखी छटा है। 1950 में पहली बार उत्तर प्रदेश के रूप में हमारा प्रदेश घोषित किया गया। आगरा एवं अवध प्रोविंस के नाम से हमारा प्रदेश जाना जाता था। उत्तर प्रदेश की पूर्व राजधानी कभी प्रयागराज हुआ करती थी, फिर आगरा हुई फिर पुनः प्रयागराज हुई और फिर अवध क्षेत्र आने के बाद लखनऊ राजधानी स्थापित हुई।


अलग अलग काल में अलग अलग शासक रहे हैं। एक प्रदेश के रूप में इतनी भिन्नता किसी अन्य प्रदेश में मिलना लगभग नामुम्किन है। देश में कितनी ही फसलें हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में उन फसलों का उत्पादन करके बेचता है। कितने ही पर्व एवं त्यौहार हमारे प्रदेश में विभिन्न धर्म एवं जाति के लोग मिलकर मनाते हैं। जैसे हम लोग अपने जन्मदिवस मनाते हैं और अपने परिवारों के अन्य समारोह मनाते हैं वैसे ही उत्तर प्रदेश दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। विभिन्न प्रकार के उद्योग एवं भारी संख्या में निवेश उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं। प्रदेश में हर वर्ग, जाति, समूह के लिए जन कल्याणकारी योजनाऐं चलाई जा रही हैं। सरकार लगातार योजनाओं के माध्यम से पात्रों को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रदेश से जुड़ी विभिन्न विभूतियों को याद करें और रंगारंग कार्यक्रम करते हुए इस त्यौहार को हम मनायें, जिसे स्थापना दिवस कहते हैं।


उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उप निदेशक राजकीय संग्रहालय यशवंत सिंह राठौर, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, पीडी अरूण कुमार उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 अभिनव मिश्र, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सतीश मिश्र, डीपीओ अनुराग श्याम रस्तोगी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Spread the love