ब्रज संस्कृति केंद्र ने मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती

बृज दर्शन

मथुरा। ब्रज संस्कृति केंद्र (रजि.) द्वारा आज़ाद हिन्द फौज के कमांडर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126वीं जयन्ती सतोहा स्थित श्रीशान्तनु विहारी शिवलाल इन्टर कॉलेज के सभागार में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट राजेन्द्र सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अवकाशप्राप्त सैन्य अधिकारी डॉ. एस. एस. अग्रवाल (आगरा) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरम्भ में सुभाषचंद्र बोस की छवि पर माल्यर्पण व दीप प्रज्जवलन किया गया, ऋतुराज यदुवँशी द्वारा भारत वन्दना- ” भारत देश की विश्व में,है अच्छी पहचान।” प्रस्तुत की गई तथा संस्था के पदाधिकारियों ने उत्तरीय उढ़ाते हुए अतिथियों का स्वागत किया।

तदोपरांत सङ्गीत नाटक अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ लोकनाट्यविद डॉ. खेमचन्द यदुवंशी द्वारा लिखित नौटंकी- ‘बंगाल का शेर सुभाषचंद्र बोस’ का मन्चन उनके प्रशिक्षु कलाकारों द्वारा किया गया जिसमें अशोक कुमार नागर,ऋतुराज यदुवंशी, पुत्तन लाल हाथरसी,चाँद खान, निरंजन सिंह तौमर, भजन लाल, शुभम जैन, प्रद्युम्न यदुवंशी, रेखा उपध्य्याय, ललिता यदुवंशी, हेमा सिंह, किरण चौधरी आदि कलाकारों की प्रमुख भूमिका रही। वासुदेव नागर, इब्राहीम खान व सोहिल खान ने हार्मोनियम,नक्कारे व ढोलक पर बेहतर संगत प्रदान की।
मुख्य अतिथि डॉ. एसएस. अग्रवाल ने अपने आशीर्वचन में स्पष्ट किया- “देश को आज़ादी दिलाने में सुभाषचन्द बोस और उनकी आज़ाद हिन्द फौज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी,जिसके लिये सम्पूर्ण देश आज भी उनका कृतज्ञ है।”
अध्यक्षीय उद्बोधन में एडवोकेट राजेन्द्र सिंह ने बताया कि देश की आज़ादी के लिये नेताजी ने अपना सर्वस्व त्याग कर परोपकार की भावना से कार्य किया तथा मथुरा में भी उनकी एक सभा हुई थी जिसमें दुर्गा भाभी भी उनके साथ आई थीं।”
इसी क्रम में प्राचार्य दिनेश सिंह राजावत, समाजसेवी कुश कुमार सिंह व लता चौहान आदि ने अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. खेमचन्द यदुवंशी द्वारा किया गया तथा संयुक्त मंत्री मुकेश शर्मा ने सभी के प्रति आभार पकट किया।

Spread the love