हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ पर नियंत्रण और कॉरीडोर निर्माण का एक्शन प्लान

ब्रेकिंग न्यूज़

प्रयागराज/मथुरा। वृंदावन में बांकेबिहारी कॉरीडोर बनाए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। बांकेबिहारी मंदिर में भगदड़ जैसे हालात से निपटने कॉरीडोर को लेकर कोर्ट ने सरकार से उसके एक्शन प्लान की जानकारी मांगी है। सरकार की तरफ से पेश वकीलों ने विस्तृत जवाब के लिए कोर्ट से समय मांगा है।
मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाए जाने के मामले में सुनवाई हुई। कॉरिडोर बनाए जाने को लेकर सरकार के एक्शन प्लान को लेकर कोर्ट ने जानकारी मांगी है। कोर्ट ने यह भी पूछा है कि बांकेबिहारी मंदिर में भगदड़ जैसे हालात से निपटने को लेकर सरकार ने क्या किया है। सरकार की तरफ से पेश वकीलों ने विस्तृत जवाब के लिए कोर्ट से समय मांगा है। कोर्ट ने राज्य सरकार के अनुरोध पर जवाब दाखिल करने के लिए समय भी दिया है। अब 14 फरवरी को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। मथुरा के जाने माने समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार अनंत शर्मा समेत अन्य की तरफ से याचिका दाखिल की गई है।

Spread the love