चार्टर्ड अकाउंटेंट के तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मेले का समापन, विजयी टीम को दिए पुरस्कार

यूथ

मथुरा। गणेशरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स मेले के तीन दिवसीय चार्टर्ड अकाउंटेंट और स्टूडेंट्स के क्रिकेट मैच , बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस, शतरंज रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे स्टूडेंट की चार टीमों ने ने भाग लिया। कुल छह मैचों की प्रतियोगिता में सी ए स्टूडेंट्स ने खिताब अपने नाम किया। विजयी टीम को पुरस्कार दिए गए। ब्रांच चेयरमैन सी ए रोहित कपूर ने बताया कि पहले दिन चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टूडेंट के क्रिकेट मैच आयोजित किए गए। वही गत छह जनवरी को चार्टर्ड अकाउंटेंट मेंबर्स के क्रिकेट मैच, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस का आयोजन किया गया । तीसरे दिन रविवार को क्रिकेट , बैडमिंटन, कब्बडी आदि सभी स्पोर्ट्स के फाइनल मैच खेले गए। स्पोर्ट्स मेले का उद्घाटन ब्रांच चैयरमैन सीए रोहित कपूर ने किया। उपाध्यक्ष सीए मुकुल शर्मा, सेक्रेटरी सीए राहुल चौधरी तथा पूर्व चेयरमैन अनुराग खण्डेलवाल , सिकासा रवि अग्रवाल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन किया गया। सी ए कुलदीप अरोरा, सीए अंकित गुप्ता, सीए राजेश गुप्ता, यश भाटिया, संजीव अग्रवाल, रामकुमार सारस्वत, सौरभ अग्रवाल, आलोक नागर, सुनील चाहर तथा पूरी ब्रांच कमेटी के द्वारा खिलाड़ियों के उत्साह बर्धन किया गया। कार्यक्रम का समापन पुरुस्कार वितरण के साथ किया गया।

Spread the love