बिजली विभाग में एसडीओ-जेई के मध्य हुए विवाद को लेकर जांच टीम गठित

मथुरा समाचार

बिजली विभाग में एसडीओ-जेई के मध्य हुए विवाद को लेकर जांच टीम गठित

मथुरा। बिजली निगम के जयगुरुदेव सब डिवीजन के सहायक अभियंता एवं जूनियर इंजीनियर के मध्य चल रहा विवाद का पटाक्षेप को हो गया। इसको लेकर चीफ इंजीनियर प्रद्युम्न त्रिपाठी द्वारा जांच टीम गठित की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई एवं निलम्बित जेई की बहाली हो सकेगी।


बता दें मंडी चौराहा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुचारू करवाने को लेकर एसडीओ जयगुरुदेव रिषभ शर्मा क्षेत्र के जेई सतेन्द्र मौर्या के आवास पर पहुंचे थे। यहां विवाद हो गया था। एसडीओ ने जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि जेई ने पुलिस को अपना प्रार्थना पत्र दिया था। इस प्रकरण में शहरी एसई मनोज कुमार द्वारा एक्सईएन शहरी कुंवर शर्मा की रिपोर्ट पर जेई को निलम्बित कर दिया था और उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया। इसके बाद जूनियर इंजीनियर संगठन ने एक तरफा कार्रवाई का विरोध कर ज्ञापन सौंपा और अपना पक्ष रखा। एसई शहरी द्वारा भी लगातार प्रयास किए गए। चीफ इंजीनियर प्रद्युम्न त्रिपाठी एवं एसई शहरी मनोज कुमार द्वारा दोनों को अलग-अलग समझाया और एक-दूसरे की नाराजगी को दूर किया। प्रशासनिक सूझबूझ के चलते कैंट कार्यालय पर अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। लिखित में समझौता पत्र भी दिया गया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रकरण को समाप्त हो गया। जेई संगठन के अध्यक्ष यादवेन्द्र,राकेश यादव आदि मौजूद रहे। चीफ इंजीनियर त्रिपाठी के अनुसार इंजीनियरों के मध्य चल रहा विवाद समाप्त हो गया। समझौता पत्र की कॉपी पुलिस को दे दी गई है। इस प्रकरण में जांच टीम गठित कर दी गई है।

Spread the love