सब डालें वोट, बनाएं रिकार्ड

टॉप न्यूज़

मथुरा । लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल यानी कल मतदान होना है। चल रहे लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव में एक एक मतदाता की भागीदारी ही देश में एक अच्छी सरकार का गठन करने में अहम योगदान देगी। आओ हम और आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग एक अच्छी सरकार के गठन के लिए करें। साथ ही यह संकल्प लें कि पहले हम सब शांति पूर्वक अपने मत का प्रयोग करेंगे और उसके बाद ही कोई दूसरा कार्य।

एक अच्छी सरकार चुनने के लिए हमें एक बार फिर से पाच साल बाद मौका मिलने के लियेंजा रहा है। इसलिए इस मौके का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए। मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 26 अप्रैल को बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें और मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही करें। युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट जरूर करना चाहिए। जब हम सब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तो देश में लोकतंत्र मजबूत होगा। अधिक से अधिक मतदान होने से विश्व में भारत की लोकतंत्र व्यवथा का भी शानदार संदेश जाएगा।

Spread the love