केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल के निःशुल्क कैम्प में हज़ारों नेत्र रोगी हुए लाभान्वित

टॉप न्यूज़

मथुरा। केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के निर्देशानुसार पूरे साल केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में नेत्र रोग का निःशुल्क कैम्प चलता है। यहां अब तक हज़ारों की संख्या में लोग लाभान्वित हो चुके हैं। विवि के कुलाधिपति ने बताया कि हमारे यहां दवा के खर्चे पर सभी प्रकार के ऑपरेशन किये जाते हैं और आयुषमान भारत के तहत फ्री इलाज़ किया जाता है। नेत्र रोग विभाग के प्रतिदिन निःशुल्क कैम्प में 100 से 250 मरीज से ओपीडी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। अस्पताल में रोजाना 15 से 20 मरीजों के निःशुल्क मोतियाबिंद के आपरेशन दवाई सहित किये जा रहे है।

इस मौके पर उनके साथ मेडीकल सुपरिटेडेंट डा. आरपी गुप्ता का कहना है कि जिस किसी को भी आंख सम्बन्धी किसी भी तरह की परेशानी है, वह सुबह नौ से शाम चार बजे तक केएम हॉस्पिटल में आकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकता है। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष का कहना है कि केएम में फंडस कैमरा, ओसीटी तथा ग्रीन लेजर जैसी अत्याधुनिक मशीनों के होने से यहां सफेद मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद तथा आंखों के पर्दे (रेटिना) से पीड़ित मरीजों का आसानी से आपरेशन और उपचार सम्भव हो पाता है। यहां स्पेशलिस्ट चिकित्सक और लेटेस्ट मशीनें होने से किसी भी तरह की आंखों की परेशानी का उपचार सहजता से सम्भव है। नेत्र रोग विभाग में ग्रीन लेजर, रेटिना एंजियोग्राफी, ओसीटी, रेटिना में सूजन, टोनोमेट्री, गोनियोस्कोपी, ग्लूकोमा, एक्स्ट्रा ऑक्यूलर सर्जरी, रेटिनोस्कोपी, आंखों की सोनोग्राफी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां डायबिटिक तथा हाइपरटेंसिव मरीजों के रेटिना सम्बन्धी विकारों की जांच एवं इलाज की भी पूर्ण सुविधा है।

Spread the love