किसान दिवस को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने ली संगठन की मीटिंग

मथुरा समाचार

रिचा शर्मा
मथुरा। सोंख रोड स्थित बैकुंठ रिसोर्ट में राष्ट्रीय लोकदल ने 23 दिसम्बर को भरतपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की स्मृति में किसान दिवस को जोर शोर से मनाने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कहा कि मौजूदा परिस्थिति में किसान ,मजदूर, युवाओं का बेहाल है। आज किसानों को अपनी एकता दिखाने की जरूरत है इसी को लेकर किसान दिवस पर भारी मात्रा में किसान एकत्रित होंगे । जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने कहा कि किसान दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को सेक्टर के अनुसार जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही निकाय चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है अब सपा व रालोद का गठबंधन ने कमर कस ली है। निश्चित तौर पर गठबंधन निकाय चुनावों में एक इतिहास लिखेगा । इसके साथ बसपा के चेयरमैन नरेंद्र सिंह गुर्जर ने सैकड़ों समर्थकों के साथ रालोद का दामन थामा।

यह रहे मौजूद

प. योगेश द्विवेदी, अनूप चौधरी, चेतन मलिक, डॉ अशोक अग्रवाल, बाबूलाल प्रमुख, प्रीतम प्रमुख, रामरसपाल पोनिया, रामवीर सिंह भरंगर, ठाकुर भगत सिंह जादोन, रविंद्र नरवार, सुरेश भगत, यदुवीर सिसोदिया, जितेंद्र उर्फ़ जीतू, ई बलबीर सिंह, कैलाश सिंह, अंगद बाज़ार, क़ायम क़ुरैशी, तौफ़ीक आडती, डॉ सतीश, मोतीराम, बच्चू सिंह चाहर, डॉ महावीर सिंह, ओमप्रकाश चौटाला, गोविंद सिंह चेयरमैन, बच्चन पहलवान, सत्यवान सिंह, आरिफ़ क़ुरैशी, सतेंद्र, संतोष पहलवान, चरण सिंह नंदगांव, राजू चौधरी, देवा, सुनील नौहवर, राकेश चौधरी, भीम चौधरी, चंद्रवीर सिंह , हाकिम सिंह, रिंकू दिवाकर, विश्वनाथ चौधरी, अनुराग और मो वसीम मौजूद रहे।

Spread the love