कैसे जनता को मूर्ख बनाते हैं बिल्डर, नक्शा पास नहीं और कालोनी में सड़क-बिजली का जलवा, फिर एमवीडीए ने की कार्रवाई

Uncategorized

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिरकरण ने उसफार गांव में हाईवे पर विकसित की गई दो अवैध कालोनियों का ध्वस्तीकरण कराया है। कमाल की बात यह है कि बिना नक्शा पास कराए निर्माणकर्ता ने इस कालोनी का नक्शा पास तो नहीं कराया, लेकिन ग्राहकों को लुभाने के लिए सड़क और बिजली की लाइन जरुर डाल दी।
उसफार गांव में हाईवे पर एक कॉलोनी श्यामवीर सिंह व अन्य द्वारा लगभग 4000 वर्ग मीटर में काटी जा रही थी जिसके विरुद्ध प्राधिकरण ने वाद योजित किया था। जबकि दूसरी कॉलोनी मनोज चौधरी द्वारा काटी जा रही थी, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा वाद योजित किया गया था। यह कॉलोनी लगभग 3000 वर्ग मीटर में काटी जा रही थी। परंतु निर्माणकर्ता द्वारा नोटिस के बाद भी कार्य को रोका नहीं गया। इस पर प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी द्वारा कॉलोनी को गिराने के आदेश पारित किए गए। आदेश पारित करने के बाद भी निर्माणकर्ता द्वारा ना ही कोई समन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया और न ही कॉलोनी को खुद तोड़ा गया। जिसके फलस्वरूप बुधवार को प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व में थाना हाईवे की पुलिस फोर्स के साथ दोनों अवैध कॉलोनी को तोड़ने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मनीष तिवारी और दिनेश गुप्ता अवर अभियंता उपस्थित थे। दोनों कॉलोनी में सड़क, बिजली के खंभे, नाली और भूखंडों पर डीपीसी लेवल तक भरी हुई दीवारों को तोड़ा गया।

Spread the love