विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने दी हड़ताल की चेतावनी

टॉप न्यूज़

मथुरा। ऊर्जा मंत्री के साथ तीन दिसम्बर 2022 को हुए समझौते के क्रियान्वयन हेतु एवं निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मी 16 मार्च की रात से 72 घण्टे की हड़ताल करेंगे। जन जागरण कार्यक्रम के चौथे दिन गुरुवार को कैंट कार्यालय पर सभा हुई। दक्षिणांचल डिस्काम के बिजली कमर्चारी,जूनियर इंजीनियर, अभियंता एवं संविदा कर्मी शुक्रवार को मुख्यालय आगरा में रैली निकालेंगे।
बैठक में समझौते का क्रियान्वयन न होने तथा उत्पादन निगम और पारेषण में बड़े पैमाने पर निजीकरण का निर्णय लिये जाने के विरोध में हड़ताल की तैयारी तेज करने का निर्णय लिया गया। पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। अभियंता संघ के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि सरकार द्वारा लिखित समझौते का पालन नहीं किया जा रहा है। इसे लागू करने के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया था। मजबूरी में हड़ताल करनी पड़ रही है। जेई संगठन के अध्यक्ष जय प्रकाश,बिजली मजदूर संगठन के महामंत्री महेन्द्र राय,सीपी सिंह,अभियंता संघ मथुरा के क्षेत्रीय सचिव सचिन द्विवेदी,जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार, शाखा सचिव संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the love