एमएसएमई, टूरिज्म पॉलिसी एवं 43-B को लेकर चर्चा

टॉप न्यूज़

मथुरा । आईसीएआई मथुरा ब्रांच एवं लघु उद्योग भारती मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों के प्रोत्साहन हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सरप्रथम मां सरस्वती के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। जिसमें प्रमुख रूप से सेमिनार में जानकारी देने वक्ता के रूप में आगरा से आए सीए नितेश गुप्ता ने एमएसएमई पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी, एवं 43 B को लेकर चर्चा की।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अंकित बंसल एवं मंडल सचिव सोनल अग्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा व्यापारियों एवं उद्योग के फायदे के लिए विभिन्न स्कीम एवं पॉलिसी बनाई गई है जिनकी ठीक तरह से जानकारी ने होने के कारण हम लोग उनसे लभावन्वित नही हो पा रहे है। इसी संदर्भ में पॉलिसी की जानकारी एवं उनसे जुड़े सवालों को लेकर संदेह दूर करने के प्रमुख उद्देश से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है । प्रोग्राम कॉर्डिनेटर एवं लघु उद्योग भारती मथुरा के कोषाध्यक्ष सीए संजीव अग्रवाल ने पॉलिसी के अंदर विभिन्न पॉलिसी में सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सब्सिडी को लेकर जानकारी दी एवं बताया किस तरह से हम लोग एमएसएमई एवं टूरिज्म पॉलिसी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सकते है। सीए नितेश अग्रवाल ने सभी पॉलिसी को लेकर गहराई से चर्चा की एवं वहां मौजूद चार्टेड अकाउंटेंट्स को भी बताया कि किस तरह से हम अपने क्लाइंट्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा इन पॉलिसी से दिलवा सकते है, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो एवं उद्योग एवं एमएसएमई को अत्याधिक लाभ मिले। इस अवसर पर आईसीएआई मथुरा के चेयरमैन रोहित कपूर , लघु उउद्योग भारती के महामंत्री विशाल बंसल, विभोर तायल, पीयूष गोयल, सीए आलोक भारद्वाज, सीए राजेश गुप्ता, नितिन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Spread the love