दुर्गा देवी मंदिर का 29 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

बृज दर्शन

मथुरा। गीता एन्क्लेब बैंक कालोनी स्थित दुर्गा देवी मन्दिर का 29 वां वार्षिक उत्सव शनिवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों तथा होली गायन साथ मनाया गया । भव्य फूल बंगला में माँ भगवती का मनोहारी श्रृंगार किया गया। मुख्य अतिथि कार्ष्णि नागेन्द्र जी महाराज, वृन्दावन ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और कहा कि होली पर्व सिर्फ मौज मस्ती का नहीं बल्कि मन के अन्दर व्याप्त मनमुटाव, और बैरभाव को खत्म कर आपसी प्रेमभाव उत्पन्न करने का त्यौहार है।

विशिष्ट अतिथि विधायक की पूरन प्रकाश ने सभी भक्तों का होली की शुभकामनाएं देते हुए अयोजन की सराहना की और कहा कि भगव‌ती के दरबार में आकर मन को शांति मिलती है और सभी कष्ट दूर होते हैं।

मंदिर महन्त पं. रामकृष्ण या स्त्री जे सभी आगन्तुकों का स्वागत किया और भक्तों की पूजा अर्चना कराई।

कार्यक्रम में आयोजित भजन संध्या मे आशू एण्ड पार्टी के कलाकारों ने होली गीतों, रसिया, भजन का ऐसा समां बांधा कि इस माहौल ‘होली मय हो गया। नर-नारी सभी राधा-कृष्ण स्वरूप सँग फूलों की होली में सराबोर हो गये। आज ब्रज में होली रे रसिया, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम होरहा है, मेरो खो गयो बाजूबन्द रसिया होरी में आदि गीतों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। भजन संध्या के बाद देर रात्रि तक दूर-दूर क्षेत्रों से आये हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा. अशोक अग्रवाल, डा. सुरेन्द्र शर्मा, डा० जयति उत्पन्न, पार्षद चौ० राजवीर सिंह, रश्मि शर्मा, जगत बहादुर अग्रवाल, विक्रान्त नौहवार, पं. अनिल मर्म, मनोज शास्त्री, अजय शर्मा, पंकज शर्मा मंडी निरीक्षक, बनवारी जैन, डा. जगदीश सैनी, राजेन्द्र सक्सेना, सत्यप्रकाश होनी, डा. अंशुल अग्रवाल, ए. के. सिंह, गिरराज शर्मा, राजेश शर्मा आदि भक्तजन उपस्थित रहे।

Spread the love