बस कुछ घंटों का इंतजार, शुरू हो रहा ब्रज रज उत्सव-2022, खूब मचेगी धूम

बृज दर्शन

मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार से बृज रज उत्सव 2022 प्रारंभ होने जा रहा है। मंगलवार शाम 5 बजे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मेले का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमां का सिलसिला शुरू होगा। सबसे पहला कार्यक्रम हंसराज रघुवंशी का शाम 7:00 बजे से आयोजित होगा।

वरिष्ठ पुलिस ऋषभ अभिषेक यादव के निर्देशन में धौली प्याऊ स्थित रेलवे मैदान में शुरू होने जा रहे ब्रज रज महोत्सव व उसके आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए बीडीडीएस टीम व श्र्वान दल ने चेकिंग की। दोपहर को अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे श्री मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे एसपी सिटी एमपी सिंह एसपी ट्रैफिक सीओ सिटी ने आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इनके अलावा परिषद के डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार और मुकेश शर्मा ने अपनी निगरानी में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।

ब्रज रज उत्सव क्षेत्र में विद्युत सुरक्षा विभाग की टीम ने चेक किए उपकरण
ब्रज रज उत्सव शुरू होने से पहले विद्युत सुरक्षा विभाग की टीम ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर बिजली उपकरणों एवं लाइनों को चेक किया। प्रत्येक प्वाइंट चेक किए गए। उद्देश्य था कि किसी भी उपकरण में करंट न हो। छोटी-मोटी कमियों को भी सुधरवाया गया। सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा निधि जादौन के निर्देशन में विद्युत सुरक्षा अधिकारी संध्या सोनकर एवं टीम के अन्य सदस्य दो दिन से इसी कार्य में लगे थे। संपूर्ण निरीक्षण एवं चेकिंग के बाद कार्य को हरी झंडी दी गई। इधर एसडीओ कैंट गौरव गुप्ता ने बताया कि ब्रज रज उत्सव की सप्लाई जनरेटर पर है।

Spread the love