छाता एसडीएम श्वेता के निर्देशन में गैंगस्टर बाप-बेटे की 40 लाख की सम्पत्ति जब्त

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। छाता पुलिस ने उप जिलाधिकारी श्वेता के निर्देशन में चिन्हित गैंगस्टर बृजभूषण पुत्र छिद्दी और आनन्द पुत्र बृजभूषण निवासीगण ग्राम रनवारी थाना छाता जनपद मथुरा की 40 लाख की सम्पत्ति जब्त की है।

बृजभूषण पुत्र छिद्दी और आनन्द पुत्र बृजभूषण निवासीगण ग्राम रनवारी थाना छाता वर्ष 2021 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इसके अलावा गैंगस्टर बृजभूषण और आनन्द उपरोक्त के द्वारा संगठित गिरोह बनाकर मथुरा रिफाइनरी की पाइप लाइन काटकर तेल चोरी करने, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट जैसे संज्ञीय व गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।

गैंगस्टर बृजभूषण और आनन्द उपरोक्त की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति का विवरण-

  1. ग्राम रनवारी थाना क्षेत्र छाता में 77 वर्गमीटर में बना 02 मंजिल पक्का मकान

गैंगस्टर बृजभूषण और आनन्द द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986(गैंगस्टर एक्ट) की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।

Spread the love