आगरा नहर का 150 वर्ष पुराना ब्रिटिशकालीन पुल हुआ बंद

मथुरा समाचार

मथुरा। मथुरा-गोवर्धन रोड के अड़ींग में आगरा नहर पर 150 वर्ष पुराना बना ब्रिटिशकालीन पुल पूरी तरह बंद कर दिया गया। इस मार्ग का पूरा आवागमन समानांतर बने पड़े नए पुल पर डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं प्राचीन पुल को तोड़कर अब यहां नया पुल बनाया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा मथुरा-गोवर्धन-डीग रोड बॉर्डर तक करीब 26.8 किमी सड़क का फोरलेन चौड़ीकरण कार्य करीब 294 करोड़ रुपए से किया जा रहा है। इस फोरलेन रोड पर अड़ींग में ऊपरी आगरा नहर पर बना पुल बाधक बन रहा है। इस पुल की ऊंचाई ज्यादा होने और इसकी कम चौड़ाई के कारण इसे तोड़ना पड़ रहा है। इस पुल को तोड़कर यहां नया 12 मीटर चौड़ा और कम ऊंचाई वाला पुल बनाया जाएगा। नए पुल के निर्माण के लिए पुराने पुल को तोड़ने के लिए अब इस पुल से यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जल्द ही इसका कार्य आरंभ होगा।

पुराने पुल का निर्माण ब्रिटिश शासन काल में नहर के निर्माण के एक दो साल बाद ही सन 1873 में कराया गया था। आज भी यह पुल बेहद मजबूत हाल में हैं और अपनी क्षमता से भी कई गुना भार गुजारने के लिए भी योग्य है।

Spread the love