मेडिकल स्टोर पर मिलीं कमियां, दवा के क्रय-विक्रय पर रोक

टॉप न्यूज़

मथुरा। औषधि विभाग की टीम ने कोसी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। फार्मासिस्ट नहीं मिला। दो नमूने लिए। कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में अफरा-तफरी मची रही।


औषधि निरीक्षक एके आनंद को राठौर मेडिकल स्टोर पर गर्भपात किट के विक्रय करने की शिकायत मिली। कोसी क्षेत्र में उपरोक्त मेडिकल के परिवर्तित नाम विशाल मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय फ़र्म पर छह किट पायी गयी, जिसका विवरण रिपोर्ट में लिखा गया। फर्म पर नियुक्त फ़ार्मसिस्ट अनुपस्थित पाया गया। औषधियों के क्रय विक्रय को रोक दिया गया है । मेडिकल स्टोर पर अन्य कमियां मिलीं। मेडिकल स्टोर पर भंडारित औषधियों में से दो औषधि का जांच एवं विश्लेषण हेतु नमूना लिया गया । मेडिकल स्टोर पर पायी गयी कमियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निरीक्षण आख्या सहायक आयुक्त औषधि आगरा मण्डल आगरा को भेजी जा रही है।

Spread the love