सांसद हेमा मालिनी को दी आर्गेनिक उत्पादों की जानकारी, दिया हैंपर

ज्योतिष

मथुरा। सांसद हेमामालिनी को आर्गेनिक उत्पादों की जानकारी दी और इसके लाभ बताए गए। उनको आर्गेनिक उत्पादों का हैंपर दिया गया।
आरियाना वेलनेस सेंटर के संचालक एवं आईएमए के पूर्व सचिव डा.आशीष गोपाल एवं डा.रूपा गोपाल ने सांसद को विभिन्न आर्गेनिक उत्पादों की बुकलेट एवं फोटो दिखाए। बताया कि इस सेंटर पर मिट्टी का कुकर, बोतल, विरयानी हांडी, जग, कप, दही जमाने का बर्तन, वाटर प्यूरीफायर,कढ़ाई,गिलास,प्लेट आदि सामान अच्छी मिट्टी के उपलब्ध हैं। गुणवत्ता पूरक आर्गेनिक खाद्य पदार्थ हैं। इसमें 17 प्रकार की हर्बल टी,आर्गेनिक आटा,दाल,चावल,तेल,मसाले आदि खाद्य पदार्थ एक्सपोर्ट क्वालिटी के हैं। गौशाला का असली गाय का घी भी है। आर्गेनिक फ्रू ट जूस के अलावा मदर केयर,बेबी केयर का सामान भी इसी सेंटर पर है। हैंडीक्राफ्ट के अच्छे सामान के अलावा आंखों के चश्मे आदि सामान उपलब्ध हैं। इसके अलावा अन्य सामान भी एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डा.रूपा गोपाल ने बताया कि सांसद हेमा मालिनी को आर्गेनिक खाद्य पदार्थ बेहतर पंसद आए। उन्होंने कुछ उत्पाद अपने परिवार के इस्तेमाल के लिए मंगवाए।

Spread the love