श्रीकृष्ण जन्मस्थान- ईदगाह प्रकरण: अदालत ने ईदगाह के अमीन सर्वे के अपने आदेश को किया स्टे

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान ईदगाह प्रकरण में विष्णु गुप्ता के वाद पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पूर्व में दिए ईदगाह के अमीन सर्वे के अपने आदेश को 11 अप्रैल तक स्टे कर दिया है। अदालत ने कहा है कि 11 अप्रैल की सुनवाई में पहले दोनों पक्षों को सुना जाएगा उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

अपर जिला जज नीरज गौड़ की अदालत में मुस्लिम

पक्ष ने पूर्व में दिए अमीन सर्वे के आदेश को रुकवाने की मांग की थी। इस संबंध में मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अदालत ने अपने पूर्व के अमीन सर्वे के आदेश पर स्टे लगा दिया है। अदालत ने इस प्रकरण की सुनवाई की तारीख 11 अप्रैल नियत की है। वादी विष्णु गुप्ता ने कहा कि 11 अप्रैल को अमीन सर्वे क्यों जरूरी है, इस बारे में अदालत को और तथ्य बताए जाएंगे। दूसरी ओर वादी आशुतोष ने निराशा जाहिर करते हुए कहा है कि देर सवेर अमीन सर्वे कराना ही होगा। अदालत को यह बताया जाएगा कि अमीन सर्वे से किस तरह सच्चाई सामने आ जाएगी

Spread the love