मुठभेड़ में पारदी गैंग के सात बदमाश गिरफ्तार, चार बदमाश गोली लगने से घायल

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। बुधवार-गुरुवार की रात थाना मगोर्रा, एसओजी व सर्विलांस पुलिस टीम की बीती रात ओल रोड पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। जबावी फायरिंग के दौरान गैंग के चार शातिर चोर गोली लगने से घायल हो गये,जबकि पीछा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस,चोरी करने के उपकरण बरामद कर चालान किया,जबकि घायलों को उपचार के लिये भिजवाया।
बुधवार रात थानाध्यक्ष मगोर्रा पुष्पेन्द्र कुमार, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार और सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा के अलावा उप निरीक्षक प्रमोद शर्मा,संदीप, संतोष कुमार आदि पुलिस टीम के साथ शातिरों की तलाश में गश्त पर थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर ओल रोड जाजमपटटी से आगे चोरी की योजना बना रहे हैं, इस पर पुलिस टीम मौके की ओर गयी तो पुलिस को देख शातिरों ने फायरिंग की, तो पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए जबावी फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से पारदी गैंग के आकाश, शरद कुमार, धर्मपाल और मोरध्वज निवासीगण गुलाबगंज, विदिशा, मध्य प्रदेश घायल हो गयी,जबकि की पुलिस को देख भाग रहे अजीत निवासी बीलाखेड़ी, धरणावद्धार, गुना, धर्मवीर निवासी गुलाबगंज, विदिशा मध्य प्रदेश, सचिन निवासी संतापुर गुलाबगंज विदिशा मध्य प्रदेश को पीछा कर दबोच लिया। मुठभेड की सूचना पर एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। पुलिस ने घायलों को उपचार को भेज पकड़े तीनों से पूछताछ की जा रही है। इनके कब्जे से चोरी करने का सामान मिला है।
थाना पुलिस के अनुसार पकड़े और घायल शातिर गुना, विदिशा, मध्यप्रदेश के शातिर पारदी गैंग के सदस्य है। यह जगह-जगह घूमते हुए दिन में रैकी कर रात में मकानों को निशाना बनाकर चोरी करते हैं। जिले में भी नौहझील, हाईवे, मांट व मगोर्रा आदि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिये हैं। तभी से पुलिस व एसओजी इनकी तलाश में जुटी थी।

Spread the love