आर्ट प्रदर्शनी में लगीं पेंटिंग देख लोगों ने की प्रशंसा, कलाकारों को मिला मंच, दिखाई अपनी प्रतिभा

बृज दर्शन

मथुरा। राधिका विहार स्थित आरियाना वैलनेस सेंटर पर आर्ट हाउस प्रदर्शनी की सराहना हो रही है। इसमें कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पेंटिंग-कलाकृतियों को देख लोगों ने खूब प्रशंसा की।

सांसद हेमामालिनी ने आयोजकों को प्रदर्शनी की सफलता के लिए बधाई दी। समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन पर जोर दिया। इसमें 36 कलाकारों ने 65 पेंटिंग लगाई थीं।

युवा कलाकार इशिता मालपानी की मार्बल पाउडर एवं किले से बनाई राधाकृष्ण पेंटिंग सर्वाधिक 18 हजार 500 रुपये की बिकी। हर्षित सोनी की 17000, रूपल की छह हजार एवं रूपा और प्रार्ची की पेंटिंग 2500-2500 रुपये की बिकी।

आरूनी द्वारा बनाई गई एक हजार लेगो पजल के ब्लॉक जोड़कर एवं रिशिमा द्वारा एक बच्ची को रोते हुए बनाई पेंटिंग की सराहना की। एक कारपेंटर विष्णु को भी इस प्रदर्शनी के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिला।

आर्ट प्रदर्शनी की क्रियेटिव डायरेक्टर आरूनी गोपाल ने मेहनत की और कलाकारों को मंच दिया। समापन पर आईएमए के उपाध्यक्ष डा.आशीष गोपाल एवं डा.रूपा गोपाल द्वारा भी सभी कलाकारों को उत्साहवर्धन किया।

Spread the love