बिजली विभाग ने की कार्रवाई, 15 स्थानों पर पकड़ी चोरी, चेतावनी

देश

मथुरा। बिजली विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। लाखों के बकाए पर 600 से अधिक बिजली कनेक्शन कटवाए गए। अभियान से गड़बड़ी करने वालों में खलबली मची रही।
लक्ष्मीनगर एसडीओ सचिन द्विवेदी द्वारा गोकुल बिजलीघर के प्रेम नगर एवं देवता पाड़ा में टीमों के कार्य चेक किए। तीन में से मात्र एक संविदा कर्मी कार्य करता मिला। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जेई को सुधार लाने की चेतावनी दी। जेई रामकुमार प्रेमी भी रिपोर्ट मांगी है। चेकिंग के दौरान टीम को 11 स्थानों पर बिजली चोरी मिली। कोई बिना संयोजन के बिजली उपयोग कर रहा था तो कोई बकाए पर कटे कनेक्शन पर बिजली उपयोग कर रहा था। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। राधा कुंड गोवर्धन क्षेत्र में भी टीम ने चेकिंग करते हुए कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इधर देहात मंडल के फरह, बलदेव, गोवर्धन, कोसी, छाता, मांट, राया, लक्ष्मीनगर, बलदेव आदि क्षेत्रों में लाखों के बकाए पर 600 से अधिक लोगों की बिजली कटवाई। शहरी क्षेत्र में ऑन लाइन सप्लाई कटवाई गई। एक्सईएन शहरी कुंवर शर्मा, एक्सईएन विपिन कुमार एवं एक्सईएन अनिल कुमार के अनुसार बकाएदारों की सप्लाई कटवाई जा रही है। एसई शहरी सुबोध कुमार शर्मा को भी अवगत कराया गया है।

.
Spread the love