केनरा बैंक का महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, प्रदर्शनी का आयोजन

देश

मथुरा। गोवर्धन रोड स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रशिक्षण प्राप्त 29 महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं टूलकिट वितरित किया गया। अब महिलाएं अपना स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अग्रणी प्रबंधक ताराचंद चावला तथा केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से निखिल जैन एवं रचित ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक ताराचंद चावला ने महिलाओं को हौसला बढ़ाते हुए उनको बधाई दी। निदेशक केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान माधव कुमार झा ने संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। झा ने कहा कि आप लोग अपने गांव में जाकर छोटे स्तर से ही स्वरोजगार की शुरुआत कीजिए। संस्थान हमेशा आपके साथ है। इस दौरान सभी महिलाएं बहुत ही उत्साहित नजर आईं। इससे पूर्व कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद को प्रदर्शित किया गया। पूजा उपाध्याय ने प्रशिक्षण दिया। सीपी सिंह,दीपक पचौरी,राधा बल्लभ आदि मौजूद रहे। शिवानी,तनु, सुनीता,मोनिका,सोनिया,मधु आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। क्षेत्रीय प्रबंधक राजवंश सिंह के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त लोग स्वरोजगार करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। बैंक की इस फ्री सेवा का लाभ सभी को उठाना चाहिए।

Spread the love