सीएम योगी की 24 जून की सभा के लिए भाजपाईयों ने बनाई रणनीति

टॉप न्यूज़

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जून को जिले में महासंपर्क महाभियान के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला और महानगर इकाई इस जनसभा की व्यवस्था देखेंगे। सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज में होने वाली जनसभा के लिए बृज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य, जिला प्रभारी अनिल चौधरी और ब्रज क्षेत्र महामंत्री नागेंद्र सिकरवार ने जिला व महानगर पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

रविवार को स्थानीय होटल में क्षेत्र अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य ने बताया 24 जून को मुख्यमंत्री शाम चार बजे जनसभा को संबोधित करने आएंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, सांसद हेमामालिनी सहित कई मंत्री विधायक उपस्थित रहेंगे। महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया 19 जून को होने वाले लाभार्थी सम्मेलन की जिम्मेदारी महानगर उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल एवं महामंत्री राजू यादव को दी गई। मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया 21 जून को योगा दिवस के कार्यक्रम संयोजक सुनील चतुर्वेदी को बनाया गया। वहीं बृज क्षेत्र महामंत्री नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि जिला और महानगर इकाई संयुक्त रूप से जनसभा की जिम्मेदारी देखेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला और महानगर से छह-छह संयोजक बनाए गए हैं। जिला मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि मुकेश वार्ष्णेय को संयोजक और सचिन चतुर्वेदी को सह संयोजक जनसभा का नियुक्त किया गया है।

बैठक में ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ने बताया कि मोदी सरकार की नौ साल एवं योगी सरकार 6 साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल गरीब कल्याण को समर्पित हैं। महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि आधुनिक भारत के विकास के स्वर्णिम पल का इतिहास रचा जा रहा है। वहीं पीएम मोदी के मन की बात सुनकर कार्यक्रम का समापन किया गया। बैठक का संचालन महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने किया।

ये रहे मौजूद

बृज क्षेत्र मंत्री विनोद चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर, महामंत्री राजू यादव, उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल, हेमंत अग्रवाल, मंत्री नीरू सक्सेना, दीपांकर भाटिया, श्याम शर्मा, सुरभि अग्रवाल, रश्मि शर्मा, संजय गोविल, विजय शर्मा, योगेश द्विवेदी, संजय दीक्षित, लोकेश तायल, जिला उपाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय, अजय परखम, विवेक चौधरी, सुमित शर्मा आदि उपस्थित थे।

Spread the love