ब्रज चौरासी कोस,यमुना मईया के अधूरे कार्य को करना है पूरा-हेमा मालिनी
मथुरा।भारतीय जनता पार्टी , राष्ट्रीय लोकदल की सयुक्त जनसभा बलदेव ने अवेरनी चौराहे पर स्थिति प्रेम शीत ग्रह पर लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में आयोजित की गई। जिसमे दोनो दलों के नेताओं ने मोदी योगी के गारंटी को पूरा करने के लिए हेमा मालिनी को ऐतिहासिक जीत के साथ लोकसभा भेजने के लिए आहवान किया। संयुक्त सभा को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने संबोधित करते हुए कहा की चौधरी चरण सिंह ने जो सपना देखा था उसको हम सब मिलकर पूरा करेंगे,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानों को सम्मान दिया है ,2009 के लोकसभा चुनावों में मैनें जयंत चौधरी के लिए वोट मांगे थे,आज वह मेरे लिए वोट मांग रहे है ,हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के सपनो को पूरा करेंगे, आज एक नया भारत बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने उज्ज्वला योजना के तहत घरों में गैस,प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान,गंगा परियोजना के तहत घरों शुद्व गंगा जल,आदि अनेक योजनाओं का लाभ आपको दिया है, मैनें भगवान श्री कृष्ण की नगरी के विकास की लिए बहुत योजनाओं पर कार्य किया है ,जिसमे में सफल भी रही हूं,आप सभी बृजवासी है,ओर में ब्रज में वास कर रही हूं,आने वाले पांच वर्षो में अधूरी रह गई योजनाओं के साथ ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में विकास कार्यों को आगे बढ़ना,,यमुना मईया की शुद्धि करण के लिए पूरा प्रयास,सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के नई योजनाओं के साथ पांच सालों में अधूरे कार्यों को पूरा करेगी,आप सभी मिलकर मोदी के लक्ष्य को 400 पर करेंगे,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद,रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने कहा की आप सभी लोग बिना घरवाली के यहां आते हो ,असली सरदारी तो माताएं, बहिने है,मोदी सरकार ने महिलाओं को पचास प्रतिशत का अधिकार दिया है। साथ ही उन्होंने देश में अब तक 53 नेताओं को मिले भारत रत्न में अपने चौधरी साहब को भी भाजपा की सरकार ने भारत रत्न दिया गया।जिसमे आप सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा है,अन्य सरकार भी चौधरी साहब को भारत रत्न दे सकती थी,परंतु उन्होंने ऐसा नही किया,आज आप के सम्मान को किसानों, मजदूर,कामगारों के सम्मान के लिए मोदी सरकार ने चौधरी साहब को सम्मान दिया है,आने वाली 26 तारीख को फैसला आप को करना है,
मथुरा में विपक्ष नाम ही गुम हो गया है,जो विपक्ष था वह अब भाजपा के साथ है,किसी भी दल पर मथुरा में कोई प्रत्याशी नही है,
दिल में कोई बात मत रखना,नल से कमल खिलाओं,ओर मोदी जी को 400 से ज्यादा पार कराओ, हमारे यहां पहले नीति ,योजनाएं नही थी, खेल के मामले में मथुरा में बहुत कुछ सुधार हो सकता है,यहां पर कुस्ती की बढ़िया व्यवस्था हो सकती है ,अब मथुरा में तीन तीन सांसद है,में भी आपके यहां सांसद हूं, वैसे भी मथुरा तीन लोक से न्यारी है,हम सब मिलकर किसान,व्यापारी,मजदूर,युवाओं के अच्छे विकास के लिए प्रयास करेंगे। मोदी जी का साफ मिशन है,उन्होंने किसानों के बीच से विचलित खत्म कर दिए है, लाभाथी को सीधा फायदा मिले, ऐसी व्यवस्था उन्होंने कर दी हैं,उन्होंने कहा की 26 तारीख को मतदान करके आप सभी उन लोगो को दिखा देना जो कह रहे मेने पलटी मारी है,में पलटी नही पूरा पलटा मारा है,साइकिल ओर नल का कोई तुक नहीं था,कमल ओर नल का साथ है,कितना आप चलाओगे उतना ही कमल का फूल खिलेगा,ओर साइकिल कीचड़ से रपट जायेगी। सभा को राज्यसभा सदस्य तेजवीर सिंह,विधायक पूरन प्रकाश एडवोकेट,गुड्डू चौधरी सादाबाद,योगेश नोहबर,देवेंद्र शर्मा,जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय,राजपाल सिंह भरगर,राजेंद्र सिकरवार,रामवीर सिंह,आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश ने जयंत चौधरी का मुकुट के साथ गदा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर
व्यापारी कल्याण बोर्ड चेयरमैन रविकांत गर्ग,लोकसभा प्रभारी श्याम भदोरिया, मलुक नागर, जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी सह मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा विजय शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल,देवेंद्र शर्मा,चेतन मालिक,पीतम प्रमुख, ड्रा अशोक अग्रवाल,नरेंद्र सिंह, रामरस पोनियां, संयोजक मेरूकांत पांडेय,प्रतीक आदि मौजूद थे,