बिजली इंजीनियर सहित 76 ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

Uncategorized टॉप न्यूज़

-रक्तदान महादान,आपके रक्त से बचाया जा सकता दूसरे का जीवन
मथुरा। कैंट बिजलीघर पर फ्लूएन्ट ग्रिड संस्था द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 76 लोगों ने रक्तदान किया,जिसमें बिजली विभाग के इंजीनियर भी शामिल हैं। रक्तदान महादान है। आपके रक्त से बचाया जा सकता दूसरे का जीवन
कैंट स्थित दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के सभागर में लगे रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसई शहरी आनंद प्रकाश एवं नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया। एसई प्रभाकर पांडेय,एसई अजय गर्ग,एक्सईएन सचिन कुमार शर्मा,एसडीओ सचिन द्विवेदी सहित 76 ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। आगरा एमडी के एडमिन प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर फ्लूएन्ट ग्रिड संस्था के रवि सिंह, चन्द्रकान्त, उपेन्द्र पाण्डे, नितिन सारस्वत, प्रमोद, शैलेन्द्र सहित अन्य साथियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते दिखाई दिए। कार्यक्रम में जिला अस्पताल की ब्लड बैंक प्रभारी डा. गीता सिंह सुशीला शर्मा ,राजकुमारी महिमा, अनूप शर्मा, योगेश आदि ने सहयोग प्रदान किया।

रक्तदान कर खिचवाए फोटो
मथुरा। स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्तदान करने वालों ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिचवाए।

अन्य जिलों में भी लग रहे शिविर
मथुरा। रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली संस्था के प्रमुख अतुल सिंह, पुनीत शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविरों का आयोजन लखनऊ , बरेली, गाजियाबाद आगरा, मथुरा सहित आठ जिलों में किया जा रहा है जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी स्वेच्छा से रक्तदान कर रहें है। आगामी दिनों अन्य जनपदों में भी फ्लूएन्ट ग्रिड संस्था के बैनर तले रक्तदान शिविर लगाये जाएंगे।

Spread the love