पहल फाउंडेशन द्वारा तृतीय वैक्सीनेशन कैंप आयोजित, 640 लोगों को मिला लाभ

देश

मथुरा। मंगलवार को प्रथम पहल फाउंडेशन (रजि) मथुरा द्वारा स्थानीय चित्र कूट मसानी लिंक रोड मथुरा पर तृतीय वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संजय गोविल (भा. ज. पा. प्रभारी विधानसभा आगरा छावनी ) एवम संस्थापक अध्यक्ष अमित अग्रवाल, कैंप संयोजक त्रिलोक नाथ बंसल (बंसल टायर्स), प्रियेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सराफ,महामंत्री डॉ पंकज गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज सराफ, अभिषेक अग्रवाल टेंट वाले, एड मोती लाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल कनुआ, सुनील कौशिक इत्यादि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। वैक्सीनेशन कैंप में संस्थागत सदस्यों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और वैक्सीनेशन कैंप काफी हद तक सफल रहा जिसमें संस्थापक अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल ने बताया कि इस वैक्सीननेशन कैंप में श्री रामलीला सभा रजि मथुरा ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया है। साथ ही बताया कि आज 45+ वर्ष से अधिक आयु वाले महिला पुरुष एवं 18 साल से अधिक आयु वाले नव युवक और युवतियों को कोविशेल्ड को पहली व दूसरी डोज वैक्सीनेशन कराया गया, जिसका लाभ 640 लोगों को मिला। वैक्सीनेशन कैंप प्रातः 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला। मीडिया प्रभारी चन्द्रपाल सिंह निषाद ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बताया कि इस अवसर पर गिरीश कुमार अमर उजाला पत्रकार, डॉ सौरभ गोयल, बांकेलाल सोनी, महेश काजू, विजय अग्रवाल कागजी, जितेंद्र गोयल, राजेश अग्निहोत्री भागवत प्रवक्ता, अतुल बंसल मुंशीपन्ना, माखन लाल, अमित गोयल, कन्हैया लाल हाथीवाले, कन्हैया लाल बंसल, सौरभ जैन इत्यादि मुख्यरूप से शामिल है।

Spread the love