21 ट्रक, 11 ट्रैक्टर सीज, 9 ट्रैक्टरों का चालान: पुलिस, खनन और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

मथुरा समाचार

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं अवैध ओवरलोड संचालन को रोकने के लिये पुलिस, खनन एवं परिवहन विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से जनपद मथुरा के विभिन्न स्मार्गों पर ओवरलोड ट्रक एवं ट्रैक्टर की चेकिंग की गयी।

नौहझील-सुरीर मांट रोड पर 11 ट्रैक्टर को बंद कराया गया तथा 09 ट्रैक्टर का चालान हुआ। इस प्रकार कुल 20 पर कार्यवाही की गयी । इसी दौरान नंदगाव-कोसी -छाता-बाजना रोड चेकिंग के दौरान 11 ट्रक शेरगढ़ में, 4 ट्रक छाता में, 3 ट्रक नंदगाँव में तथा 3 ट्रक जिंदल चौकी कोसी कुल 21 ट्रक को बंद करने की कार्यवाही की गयी।
अभियान के दौरान उप-जिलाधिकारी छाता कमलेश गोयल, उप-जिलाधिकारी इन्द्र नन्दन सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा, क्षेत्राधिकारी छाता वरुण सिंह, क्षेत्राधिकारी मांट निलेश मिश्रा, खनन अधिकारी अनन्त कुमार, यात्री कर अधिकारी नीलम मिश्रा तथा परिवहन एवं पुलिस एवं खनन विभाग के स्टाफ उपस्थित रहे।

Spread the love