विजिलेंस टीम ने 9 स्थानों पर की विद्युत चेकिंग, पकड़ी बिजली चोरी

टॉप न्यूज़

मथुरा। प्रवर्तन दल मथुरा द्वारा पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) द.वि.वि.नि.लि. आगरा के निर्देशों के अनुपालन में विद्युत चोरी रोको व राजस्व वसूली लक्ष्य प्राप्ति के लिए उपखण्ड अधिकारी राहुल चौरसिया चौमुहां व जेई संदीप कुमार 33/11 के.वी. उपकेन्द्र शेरगढ़, जेई अनूप कुमार 33/11 के.वी. उपकेन्द्र काजरौठ के साथ संयुक्त चेकिंग में उपभोक्ताओं के यहां विद्युत चोरी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए ग्राम गढ़ी भीमा व ग्राम शेरगढ़ में कुल 9 चेकिंग की गयी। जिसमें करतार सिंह पुत्र जल सिंह निवासी छाता रोड शेरगढ़ बाजार थाना शेरगढ़ जिला मथुरा अपने वाणिज्यिक परिसर (धर्मकांटा) पर बिना संयोजन के 02 कोर की काली केबिल को निकट एलटी लाईन से जोड़कर विद्युत चोरी की जा रही थी। उक्त प्रयोगकर्ता के यहां धर्मकांटा परिसर में 6.776 कि.वा. की विद्युत चोरी पायी गयी है। 09 उपभोक्ताओं के विरुद्ध सम्बन्धित एण्टी पावर थैफ्ट थाना कृष्णानगर मथुरा पर विद्युत चोरी का अभियोग पंजीकृत कराया गया। चैकिंग अभियान में प्रवर्तन दल जेई मुकेश कुमार, प्रभारी प्रवर्तन दल मथुरा उप नि. शैलेन्द्र सिंह, राहुल चैरसिया उपखण्ड अधिकारी चौमुहां, जेई संदीप कुमार, जेई अनूप कुमार, मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह, विजय कुमार सिंह, आरक्षी अनिल कुमार और आरक्षी रमाकान्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love