श्री राम जन्मोत्सव मेला समिति ने किया शोभायात्रा निमंत्रण पत्र का विमोचन

बृज दर्शन

मथुरा। रामनवमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति श्री राम जन्मोत्सव मेला समिति के तत्वावधान में प्राचीन श्री राम मंदिर से निकलने वाली 17 अप्रैल को परंपरागत रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर एक बैठक प्रभु रामचंद्र मंदिर घीया मंडी में आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र बंसल ने की।बैठक में सर्वप्रथम प्रभु राम जी को निमंत्रण के साथ रामनवमी शोभा यात्रा निमंत्रण पत्र का विमोचन हुआ। वहीं मेला संयोजक कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा गत वर्ष से भी अधिक विशाल भव्य मर्यादित व अनुशासित रूप से यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दृष्टि से सभी पदाधिकारी कटिबद्ध रहे तथा योजना अनुसार संपर्क अभियान को क्रियवंटित करें।वहीं समिति के महामंत्री मनु ऋषि त्रिवेदी व हेमंत चतुर्वेदी ने बताया शोभा यात्रा को और भव्य बनाने पर सभी के विचार लिए गए। वहीं उन्होंने कहा इस बार की शोभा यात्रा में प्रभु श्रीराम की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी।वहीं प्रचार मंत्री श्याम शर्मा ने बताया रामनवमी शोभा यात्रा का इतिहास कई वर्षों पुराना है वहीं उन्होंने कहा 81 वीं शोभा यात्रा 17 अप्रैल बुधवार प्राचीन मंदिर रामचंद जी महाराज मंदिर घीया मंडी से निकाली जाएगी।बैठक संचालन हेमंत चतुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर योगेश आवा अशोक गुप्ता योगेंद्र चतुर्वेदी रामदास चतुर्वेदी गोपालाचार्य विकास वार्ष्णेय निखिल वार्ष्णेय अर्पित पंडित संजय गुप्ता पंडित अमित भारद्वाज डॉ जमुना शर्मा रुचि द्विवेदी मीना अरोड़ा प्रिया गुप्ता अंजना शर्मा नगेंद्र वर्मा चिन्मय शर्मा शशांक पाठक राहुल दुबे नितिन आदि मौजूद थे

Spread the love