सेल्फी प्वाइंट के साथ पहली नगर पंचायत बनी राया

टॉप न्यूज़ मथुरा समाचार

मथुरा। उत्तर प्रदेश की पहली नगर पंचायत राया होगी, जिसमे सेल्फी प्वाइंट होगा।
समाजसेवी भूपेश अग्रवाल एवं अमित गोयल (रक्तदाता फाउंडेशन ) के द्वारा राया को सुंदरता प्रदान करने के लिए एक सयुक्त प्रयास किया गया है। जिनके प्रयास से सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है , जिसका शुभारंभ एसपी ग्रामीण त्रिगुन विषेन एवम क्षेत्राधिकारी महावन आलोक कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से किया।
एसपी ग्रामीण ने कहा यह एक सराहनीय कदम है जो आज राया को समर्पित किया गया है।

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इस तरह के प्रारूप से राया की सुंदरता को बढ़ावा मिलेगा , लोग सेल्फी लेकर राया को अपने फोन में सजोए हुए है ।

भूपेश अग्रवाल ने बताया कस्बा को सुंदरता प्रदान करने वाले ऐसे अभी और कार्य किए जायेगे। 51 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज , और अब यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है

अमित गोयल ने बताया कि इस तरह के आयोजन कर अपने नगर को भव्य रूप दिया जा रहा है ,सेल्फी प्वाइंट में हमें राया पुलिस और ईओ राया का सहयोग मिला है
कार्यक्रम में मुख्यरूप से कोतवाल ओमहारी वाजपेई , एसएसआई शिवकुमार शर्मा , शुभम अग्रवाल, रवि वर्मा,सचिन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Spread the love