प्रथम पहल फाउंडेशन मलिन बस्तियों में लगाएगा स्वास्थ्य शिविर, संस्था कार्य की प्रशंसा

टॉप न्यूज़

मथुरा। प्रथम पहल फाउंडेशन कार्यकारिणी बैठक स्थानीय एक होटल में हुई। इसमें संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। मलिन बस्तियों में शिविर लगाने की चर्चा की।
संरक्षक महामंडलेश्वर योगी नवल गिरी महाराज ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवार्थ कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा संचालित क्लीनिक पर सामान्य रोग विशेषज्ञ, पेट रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपस्टि, दंत रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ इत्यादि रोगों के अनुभवी विशेषज्ञ प्रतिदिन निशुल्क रुप से अपनी सेवा देते हैं। यह जन कल्याण के लिए अति उत्तम पहल है जो प्रथम पहल फाउंडेशन मथुरा द्वारा की जा रही है।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कहा कि आने वाले समय में जरूरतमंद एवं मलिन बस्तियों में संस्था द्वारा निरंतर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे ताकि बदलते मौसम से उत्पन्न बीमारियों का खतरा कम किया जा सके। इस अवसर पर अनुपम शर्मा, प्रमोद अग्रवाल,अमित मत्तिल, रोहित मत्तिल सुनील , योगेश सराफ , विजय बंसल, राधाकृष्ण सूतिया , रोहित मत्तिल, दुर्गेश बिंदल, हेमंत मार्बल, प्रवीण चूड़ी, जितेंद्र, अनुज,राजीव,सुधीर इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love