वी फिनांसर्स इंडिया में आया एक ऐसा इनकम सोर्स, जिससे आप घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपए

बिज़निस

गाजियाबाद । समाजसेवक और कम्पनी के डायरेक्टर आकाश वत्स ने पहले लोकडाऊंन के बाद से वी फिनांसर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की शुरुआत की। जिसमे जिला गाजियाबाद के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाऔर घर बैठे कमाए लाखो रुपए।

न्यूज 4 लाइव की टीम ने कंपनी के डायरेक्टर आकाश वत्स से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनकी कम्पनी लोगो के लिए काम कर रही है। लॉक डाउन के बाद कई लोगो के व्यापार ठप पड़ गए। लोगो को पता नही था के अब कैसे काम किया जाए। वी फिनांसर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उन लोगो के लिए बिजनेस एसोसिएट प्रोग्राम बनाया जिसमे वी फिनांसर्स प्राइवेट लिमिटेड लोगो का बिजनेस ऑनलाइन ले जाते है। प्रोडक्ट की लिस्टिंग से लेकर डिस्पेच तक सारा काम वी फिनांसर्स प्राइवेट लिमिटेड करती है। और लोगो को उनके घर बैठे कम से कम 20% साल का प्रॉफिट देती है। जितना भी स्टाक बिजनेस एसोसिएट खरीदते है पूरी प्रक्रिया में कही भी पारदर्शिता की कोई भी कमी नही है। डायरेक्टर आकश वत्स ने यह भी बताया कि उनकी कंपनी वी फिनांसर्स प्राइवेट लिमिटेड का फ्रेंचआईजी (frenchisee) मॉडल भी है जिसमे वी फिनांसर्स प्राइवेट लिमिटेड सिर्फ 6% की रोयल्टी लेती है franchisee होल्डर 60% तक का प्रॉफिट महीने में कमाता है ।

न्यूज 4 लाइव, रिपोर्ट-अरुण वर्मा

जिला गाजियाबाद।

Spread the love