वृंदावन में अवैध कालोनी को एमवीडीए ने ध्वस्त कराया

मथुरा समाचार

मथुरा। वृंदावन में देवी आटस रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कालोनी को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कराया है। कार्रवाई में कालोनी में तैयार किया गया रोड और अन्य निर्माण हटाए गए।
वृंदावन के देवी आटस रोड पर शक्ति मनचंदा नामक व्यक्ति ने करीब 5 हजार वर्गमीटर में एक कालोनी विकसित की। इसके निर्माण के समय ही निर्माणकर्ता को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के स्थानीय अधिकारियों ने मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए कहा, लेकिन शक्ति मनचंदा ने मानचित्र स्वीकृत कराने में रुचि नहीं दिखाई। इस पर एमवीडीए ने वाद दायर किया और ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया। इसी क्रम में बुधवार को इस अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार, जिलाधिकारी द्वारा तैनात डिप्टी कलेक्टर वैभव गुप्ता, प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता धर्मवीर शर्मा, अवर अभियन्ता मनीष तिवारी, विमल कोहली एवं प्रवर्तन दल के सभी सदस्य, चौकी प्रभारी सनसिटी थाना-जैंत के पुलिस बल की उपस्थिति रही।

Spread the love