आरियाना वेलनेस सेंटर पर सांसद हेमा मालिनी ने पी लेमन टी, चखा रेड राइस पोहा

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। राधिका विहार स्थित आरियाना वेलनेस सेंटर का बुधवार को सांसद हेमा मालिनी ने अवलोकन किया। आर्गेनिक खाद्य पदार्थों एवं फार्मेसी के बारे में जानकारी की। आर्गेनिक उत्पादों पर जोर दिया। साथ ही रेड राइस पोहा एवं लेमन ग्रास टी का आनंद लिया। सांसद ने हरबल टी, लो जीआई राइस आदि आर्गेनिक उत्पादों की खरीददारी भी की। सेंटर द्वारा की जा रहीं सामाजिक गतिविधियों की सराहना की।


सेंटर पर मिट्टी का कुकर, बोतल, विरयानी हांडी, जग, कप, दही जमाने का बर्तन, वाटर प्यूरीफायर, कढ़ाई, गिलास, प्लेट आदि देखा। हर्बल टी, आर्गेनिक आटा,दाल,चावल,तेल,मसाले आदि खाद्य पदार्थ के बारे में जानकारी की। आईएमए के पूर्व सचिव एवं संचालक डाक्टर आशीष गोपाल एवं डा.रूपा गोपाल ने सांसद को सेंटर में संचालित फार्मेसी के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि यहां बाजार से कम रेट पर मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। बताया कि वर्तमान समय को देखते हुए आर्गेनिक खाद्य पदार्थों पर विशेष जोर हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस सेंटर पर मिलने वाले खाद पदार्थों की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा गया है। सांसद ने यहां कार्यरत टीम को भी प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान सांसद का स्वागत किया और फोटो कराईं। इस मौके पर सेंटर प्रभारी दिलीप, सोनू, कुलदीप, अभय, आदेश,अरविंद आदि मौजूद रहे।

Spread the love