हाई एलर्ट पर मथुरा, फिर भी बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर दिनदहाड़े लाखों की लूट की

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। जब ब्रज रज उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां चल रही हैं और मथुरा में हाई एलर्ट है, ऐसे में मंगलवार को थाना सदर बाजार की नरसीपुरम कॉलोनी में ज्वैलर्स और उनके तीन वर्षीय बेटे से तमंचे की नोंक पर दिनदहाड़े की लूटपाट कर सुरक्षा-व्यवस्था को बड़ी चुनौती दे डाली। मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश हथियारबंद तीन बदमाश दुकान में घुसकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने लूट कर ले गए। विरोध करने पर बदमाशों ने भीड़ को निशाना बनाकर सीधे फायरिंग भी की। एक गोली दुकान के शटर को भेद कर पार हो गई। इसे लोग सहम गए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 23 नवंबर को मथुरा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस की खुफिया शाखा की तेज तर्रार अधिकारियों भी संदिग्ध लोगों की टोह लेने के लिए लगे हुए हैं। ऐसे में आज दोपहर करीब तीन बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आए। तीनों ने ही नकाब लगा रखे थे और उनके पास हथियार भी थे। नरसीपुर कालोनी स्थिति संजीव ज्वैलर्स एंड संस की दुकान में बदमाश घुस गए। उस दुकान पर संजीव के पुत्र अभिषेक अपने बेटे माधव के साथ मौजूद थे। बदमाशों ने आते ही पिता-पुत्र के ऊपर तमंचा तान दिया और सोने-चांदी के आभूषणों को समेटने लगे। बदमाशों को देखकर आसपास के लोग आए तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। एक गोली दुकान के शटर को भेद कर पार हो गई। फायरिंग होते ही इलाके में दहशत फैल गई। लोग भयभीत हो गए। ज्वैलर्स ने बताया, बदमाश ढाई लाख रुपये नकद, चार सौ ग्राम सोने के गहने, ढाई किलो चांदी के गहने लूट कर ले गए। पीड़ित ने बताया िक बदमाशों ने दो-तीन राउंड फायरिंग की और भाग गए। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलने पर एसपी सिटी एमपी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया, एसओजी, स्वाट, थाना सदर बाजार और रिफाइनरी थाना प्रभारी समेत चार टीम गठित की गई हैं। बदमाशों की तलाश को जिले में नाकाबांदी करके संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। पुलिस टीम सीसीटीवी देख रही है। इसमें बदमाश एआरटीओ कार्यालय की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे है।

घटना के संबंध में एसपी सिटी की बाइट
Spread the love