विभिन्न बैंकों ने 117 करोड़ के वितरित किए गए ऋण स्वीकृति पत्र

Uncategorized

मथुरा। वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अग्र वाटिका मसानी रोड में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बैंकों द्वारा 117 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया गया।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि मथुरा जिले को 100 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था, जिसके क्रम में बैंको द्वारा लाभार्थियों को 117.51 करोड़ ऋण वितरण कार्यकम में किया गया और उसके स्वीकृति पत्र सौंपे। सुरक्षा बीमा योजना में 8100 लोगों को तथा अटल पेंशन योजना में 700 लोगों को जोड़ा गया। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधको को पुरूस्कत भी किया, जिसमें केनरा बैंक को पीएमईजीपी, मटिकाला, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आर्यावर्त बैंक को एसएचजी क्रेडिट लिंकेज में तथा पीएम स्वानिधि में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं केनरा बैंक को पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा बैंको में अच्छा काम करने वाले विभिन्न शाखा प्रबंधको को भी पुरुषकृत किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंको द्वारा स्टाल भी लगाया गया था। आरसेटी बाजार का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजवंत सिंह ढींडसा, डीडीएम नाबार्ड सर्वेश गुप्ता, एलडीएम तारा चंद चावला, जीएम डीआईसी रामेंद्र , जिला ग्राम उद्योग अधिकारी अनिल अग्रवाल एवं मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक अजय कुमार पितालिया ,आरसेटी निदेशक माधव कुमार झा,वित्तीय साक्षरता केंद्र के सीनियर काउन्सलर अमित चतुर्वेदी ,एलबीओ अंशुल वार्ष्णेय सौरभ आदि मौजूद रहे।

Spread the love