रेलवे चेकिंग में पकड़ा फर्जी पुलिसकर्मी, 10 अन्य यात्री भी बेटिकट पकड़े

Uncategorized

मथुरा। श्रीधाम एक्सप्रेस में रेलवे मजिस्ट्रेट की चेकिंग में फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़ा गया, इसके अलावा भी 10 अन्य लोगों को बेटिकट पकड़ा गया। इनको जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है।
17 अक्टूबर को रेलवे मजिस्ट्रेट के साथ शैलेश मिश्रा, डिप्टी सीटीआई और कृष्ण मुरारी उपाध्याय सीटीआई गाड़ी संख्या 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का कार्य कर रहे थे, तभी S/7 कोच में एक यात्री से टिकट पूछा तो उसने अपने आप को पुलिस का आरक्षी बताया और एक पहचान पत्र भी दिखाया। जिसको देखने पर कुछ अनियमित लग रहा था और फिर उसने जो जुते पहने हुए थे, वो लाल रंग के थे, जो पुलिस मे सब-इंस्पैक्टर पहनते हैं। जब इसके बारे में पूछा तो वह उग्र हो गया और अनाप शनाप बोलने लगा। इस कारण से उस पर और शक होने लगा। जब उस व्यक्ति को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया और जब कुछ कड़ाई से पूछा गया तो उसने बताया कि वो पुलिस का आरक्षी नहीं है और उसका पहचान पत्र भी नकली है। फिर मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार उसको मथुरा जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया I इनके अलावा भी 10 अन्य यात्री अनियमित यात्रा करते पकड़े गए थे, जिनसे लगभग जुर्माना वसूला गया।

Spread the love