वैवाहिक समारोह में रजवाड़ा स्टाइल में की एंट्री, कोल्ड फायर के बीच स्टेज पर पहुंची दूल्हन

बृज दर्शन

मथुरा। आज कल वैवाहिक समारोह को यादगार बनाने के लिए युवा कुछ अलग करते हैं,जिससे उसकी चर्चा होती रहे। ऐसा ही कुछ देखने को मिला गत दिवस होटल मधुवन में। यहां इलाहाबाद बैंक के गोपाल खन्ना के पुत्र आशीष खन्ना एवं जयपुर के जयकिशन लालवानी की पुत्री सीए प्रतिभा का विवाह समारोह था।

शाम को समारोह स्थल पर आए हुए लोग व्यजंनों का आनंद ले रहे थे। इसी बीच दूल्हे आशीष ने बैंड बाजे के बीच रजवाड़ा स्टाइल में एंट्री की तो सभी लोग गेट की तरह देखने लगे। फूलों की वर्षा एवं डांस के बीच दूल्हा स्टेज पर पहुंचा।

कुछ देर में कोल्ड फायर के बीच दूल्हन प्रतिभा की एंट्री परिजनों के साथ हुई। परिजन फूलों की चादर लेकर चल रहे थे। बीच में सजी-धजी दूल्हन आगे बढ़ रही थे। स्टेज पर कोल्ड फायर एवं पेपर फ्लेपर के बीच जयमाला कार्यक्रम हुआ। उपस्थित लोग वीडियो एवं फोटो बनाने लगे। फोटोग्राफर अलग-अलग एंगल में फोटो बना रहा था। गोपाल खन्ना गेट पर सभी का स्वागत कर रहे थे तो डैंपियर नगर निवासी राजीव सिंह बिजली विभाग द्वारा व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही थी।

यहां डा.सत्यमित्र, डा.अशोक कुमार अग्रवाल, एसएन अरोड़ा, भाजपा पार्षद राजेश सिंह पिंटू, हेमंत अग्रवाल , विवेक अग्रवाल आदि मौजूद थे। इससे पूर्व हल्दी रस्म में बैंड की धुन पर करीब 35 साल पुराने स्कूटर (रामप्यारी) पर सवार आशीष एवं प्रतिभा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

Spread the love