केरला स्टोरी फ़िल्म से लव जिहाद में कमी आएगी – दिनेश शर्मा

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। कृष्ण जन्म भूमि से ईदगाह को हटाने वाले केस 174/2021 के मुख्य वादी और हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा केरला स्टोरी फिल्म में महिलाओं के साथ जो अत्याचार दिखाया गया है वही सच्चाई है. जहां मुस्लिम आबादी क्षेत्र हैं वहां पर हिंदुओं की बहन बेटियों के साथ ऐसे ही अत्याचार होता है. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने बताया केरला, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, अलीगढ़ और दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से लड़कियों को प्यार में फसाया जाता है और उनको सीरिया ले जाया
जाता है. फिर उनके साथ अत्याचार होता है. दिनेश शर्मा ने अपील की कि सभी स्कूल के मालिक और बच्चों के मां-बाप इस फिल्म को जरूर दिखाएं जिससे जिहादियों के बारे में बच्चों को पता चल सके. जो बच्ची इस फिल्म को देख लेगी वह कभी भी झूठे प्यार में नहीं फंसेगी. केरला फिल्म में दो लड़कियों को मुस्लिम लोग झूठे प्यार में फंसा लेते हैं और फिर उन पर अत्याचार करते हैं जिससे उन दोनों लड़कियों का भविष्य खराब हो जाता है. लड़कियों को सीरिया बुलाना और उन पर अत्याचार करना, आतंकवादियों को सपना, उनका बलात्कार करना, यह सब अंतरराष्ट्रीय साजिश है. ऐसा करने के लिए एक समुदाय के लोगों को विदेशी फंडिंग होती है जोकि सनातन धर्म के लिए बहुत ही घातक है. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा मथुरा आए और उन्होंने पत्रकारों से यह बात कही. इस मौके पर उनके साथ जितेन शर्मा और कीर्ति किशोरी जी मौजूद रही.

Spread the love