जिला प्रशासन से मंदिर अहाते का पुन: निर्माण की मांग

टॉप न्यूज़

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने मंगलवार को मंदिर का अहाता तोड़ने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने पुन: अहाते का निर्माण करने की मांग की है। उन्होंने राया रोड स्थित मजार को हटाने की मांग की है।
न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे हिंदूवादियों ने ज्ञापन में अवगत कराया है कि गोवर्धन रोड के अड़ींग में प्राचीन हनुमान मंदिर के अहाते को लोक निर्माण विभाग ने अवैध अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया है। जबकि मंदिर सड़क से काफी दूर था। उन्होंने तोड़े गए मंदिर का अहाता पुन: बनवाने की मांग की है। वहीं उन्होंने राया रोड पर बीच सड़क पर बनी सैयद की मजार को 15 दिन पूर्व ज्ञापन देने के बाद भी नही हटवाया है। उसे भी तत्काल हटवाया जाए।
इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अश्वनी शर्मा, सचिव रामसिंह सूबेदार, कार्यक्रम प्रभारी राजेश पाठक, जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, एड. देवेंद्र वर्मा, मंत्री पवन कुमार, उपाध्यक्ष राम पुरोहित, मंत्री खुशीराम ठाकुर आदि रहे।

Spread the love