फ्री स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का चेकअप, डायबिटीज को लेकर किया जागरूक

टॉप न्यूज़

मथुरा । विश्व डायबिटीज दिवस पर अलग-अलग चिकित्सा केन्द्रों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। कैंप में मरीजों का चेकअप कर उपचार किया गया। बीमारी से बचनेके  तरीके बताते हुए दिनचर्या सही रखने पर जोर दिया। योगा-व्यायाम करने के साथ खान-पान सही रखें।


सोमवार को सरल हेल्थ केयर सेंटर पर नि:शुल्क हेल्थ केयर का आयोजन किया गया। इसमें आईएमए के पूर्व सचिव एवं डायबिटीज विशेषज्ञ डा.आशीष गोपाल,रेटीना विशेषज्ञ डा लक्ष्मी पुनियाल एवं डाइटीशियन अरू चावल ने मरीजों को देखा और परामर्श दिया। डायबिटीज से बचने के तरीके बताए गए। डायबिटीज की दवा समय से लेते रहें।

सिटी हॉस्पिटल में आईएमए के उपाध्यक्ष डा.गौरव भारद्वाज,हार्ट रोग विशेषज्ञ ने परामर्श दिया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.मुकेश जैन, डा.झूमी,डा.पंकज एवं डा.विशाल उप्पल ने भी मरीजों को जागरूक किया। फिजीशियन डा.भरत गुप्ता ने भी डायबिटीज के बारे में मरीजों को जानकारी दी। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी जागरूकता कार्यक्रम एवं मरीजों का उपचार किया गया।

Spread the love