22 मिलावटी एवं 10 नकली आयुर्वेदिक औषधियां प्रतिबंधित

टॉप न्यूज़

मथुरा। आयुर्वेदिक औषधियों में मिलावट एवं नकली पाए जाने पर 22 औषधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। निर्देशित किया गया कि प्रतिबंधित औषधियों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. गोपाल सिंह ने बताया कि लाइसेंस प्राधिकारी / निदेशक आयुर्वेदिक सेवाएं उप्र लखनऊ ने अपने पत्र द्वारा प्रदेश में आयुर्वेदिक औषधियों के पूर्व प्रेषित नमूनों के परीक्षण रिपोर्ट में पाई गई कुल 22 मिलावटी औषधियों एवं 10 नकली औषधियों को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 33 एवं तत्सम्बधी नियमावली 1945 के नियम 162ए के शक्ति का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश में उत्पादन, आपूर्ति एवं बिक्री को तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित कर दिया है। साथ ही समस्त क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों / औषधि निरीक्षकों को ऐसे सभी मिलावटी / नकली औषधियों को तत्काल जब्त करते हुए उन्हें नष्ट करने का निर्देश दिया है। डा.गोपाल के अनुसार
विश्वास गुड हैल्थ कैप्सूल आयुर्वेदा निर्माता डा. विश्वास आयुर्वेदा इन्टर नेशनल साहा अम्बाला, हैल्थ गुड सीरप निर्माता हाईटो हर्बल प्रा. लि. मेरठ, हैपलिव डी. एस सीरप निर्माता अफलाटस फार्मास्यूटिकल्स प्रा. लि. हरियाणा इनका सैम्पल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गाजियाबाद / हापुड़ द्वारा लिया गया था, साथ ही अन्य जनपदों से लिये गये सैम्पल पैनलिन चूर्ण, एज-फिट चूर्ण, अमृत आयुर्वेदिक चूर्ण, स्लीमैक्स चूर्ण, निर्माता गोपाल हर्बल्स फरीदाबाद, दर्द मुक्ति चूर्ण निर्माता जेडी स्वामी आयुर्वेदा जम्मू एन्ड कश्मीर, अर्थोनिल चूर्ण निर्माता बालाजी हर्बल्स पंजाव, योगी कैयर निर्माता योगी केयर हर्वल मंडी, माइकान गोल्ड कैप्सूल निर्माता, जमुना हर्वल्स रिसर्च लि मंडी दीप, डाइवियन्ट शुगर केयर टैवलेट निर्माता एम्बिक आयुर्वेद मेरठ, हाईपावर मूसली कैप्सूल निर्माता रैनोविजन एक्सपोर्ट झारखण्ड, डाइवियोग केयर निर्माता श्रषि अमृत आयुर्वेद फार्मेसी गंगानगर राजस्थान, झंडू लालिमा ब्लड एण्ड स्किन प्यूरीफायर निर्माता इमामी लि. बालसड गुजरात, सिस्टोन सीरप, लिव-52, निर्माता हिमालया बेलनेस कम्पनी बैगलूरू कर्नाटक, वायना प्लस आयल निर्माता अक्षय आयुर्वेद भवन फरूखाबाद, वातारिन आयल निर्माता यूनाइटैड फार्मस्यूटिकल्स राजस्थान, न्यू रिविल निर्माता एच सी आर फार्मूलेशनस प्रा लि. अहमदाबाद, बोस्टा एम आर टेबलेट निर्माता स्टारमड फार्मूलेशन हरियाणा आदि आयुर्वेदिक दवाओं को प्रतिबंधित किया है।
इसके अलावा नकली औषधियों का विवरण रूमो प्रवाही निर्माता श्री धनवन्तरी हर्बल्स अमृतसर, सुन्दरी कल्प सीरप निर्माता हैरीसन फार्मा – मेरठ, इनका सैम्पल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गाजियाबाद / हापुड द्वारा लिया गया था। साथ ही अन्य जनपदों से लिए गए सैम्पल ज्वाला दाद निर्माता ज्वाला आयुर्वेद भवन अलीगढ, त्रयोदशांग गुग्गुल निर्माता दिव्य फार्मसी हरिद्वार, वेदान्तक वटी निर्माता गगन फार्मस्यूटिकल्स गंगानगर राजस्थान, एसीन्यूटा लिक्विड निर्माता यू ए पी फार्मा प्रा लि अहमदाबाद गुजरात, आंमला चूर्ण निर्माता फ्यूजन आयुर्वेदा मेरठ, सुपर सोनिक कैप्सूल निर्माता रिनोविजन एक्सपर्ट्स प्रा लि. झारखण्ड, बोस्टा 400 टेबलेट निर्माता स्टारमड फार्मूलेशन हरियाणा, बायनाप्लस कैप्सूल निर्माता अक्षय आयुर्वेद भवन फरूखाबाद हैं।
डा. गोपाल सिंह ने बताया कि उपरोक्त औषधियों के बिक्री, भंडारण पर रोक लगा दिया गया है। बाजार में उक्त प्रतिबन्धित औषधियों की बिक्री न हो इसके लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। आयुर्वेदिक दवा विक्रेताओं से अपील की कि वह इन दवाओं की बिक्री न करें।

Spread the love