नि:शुल्क शिविर में 50 मरीजों का चेकअप, परामर्श

देश

मथुरा। हाइवे स्थित सरल हेल्थ केयर सेंटर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। इसमें दिल्ली मैक्स के वरिष्ठ गैस्टाएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डा. विकास सिंगला एवं डाक्टर पंकज गुप्ता द्वारा मरीजों का चेकअप कर उपचार किया जाएगा। लिवर समस्या होने पर फाइब्रोस्केन जांच भी कराई गई। कुछ का लिवर फैटी निकला। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लिवर के प्रति जागरूक किया। खानपान में सावधानी बरतें। लिवर फंक्शन टेस्ट और सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड या फिर एक विशेष जांच फाइब्रोस्कैन से आसानी से इस बीमारी का पता किया जा सकता है। 50 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया। आईएमए उपाध्यक्ष डाक्टर आशीष गोपाल के अनुसार यह शिविर नि:शुल्क था। लिवर एवं अन्य बीमारी से ग्रसित रोगियों का चेकअप कर परामर्श दिया गया। खानपान में परहेज और हाई प्रोटीन , डाइट में कम नमक लेना लिवर रोग को बढ़ने से रोकता है। समय रहते इलाज नहीं होने पर लिवर काम करना बंद कर देता है और यह स्थिति जानलेवा हो सकती है। इससे पूर्व विशेषज्ञ चिकित्सकों का स्वागत किया। सेंटर के स्टाफ ने भी सहयोग किया।

Spread the love