यमुना घाटों और मंदिरों के प्रांगणों में होगा योग, 15 से 21 जून तक मनेगा योग सप्ताह

टॉप न्यूज़

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा निर्देशित किया गया है कि नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य एवं जनसहभागिता के साथ सफल बनाया जाए । जिलाधिकारी द्वारा एक नई पहल की शुरुआत भी की जा रही है जिसमें जनपद के प्रमुख घाटों एवं मंदिरों के प्रांगणों में भी किया जाएगा योग। गत वर्षो में योग दिवस का आयोजन पार्क, स्कूल, कॉलेज, स्टेडियम आदि स्थानों पर किया जाता था। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि इस साल योग दिवस का आयोजन पार्क, स्कूल, कॉलेज, स्टेडियम आदि स्थानों के साथ साथ जनपद मथुरा के प्रमुख घाटों एवं मंदिरों के प्रांगणों में भी किया जाएगा।
15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक “योग सप्ताह” के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें जनपद के मुख्यालय के साथ – साथ समस्त तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, मंदिर, घाटों, पार्कों आदि पर प्रातः 6 से 8 बजे तक योगा किया जाएगा।

नगर निगम मथुरा वृंदावन के प्रमुख योगा स्थल- प्रेम मंदिर, विश्राम घाट सहित 25 अन्य घाट, जवाहर बाग, देवहरा बाबा घाट, केशीघाट सहित वृंदावन के अन्य घाट, श्री कृष्ण जन्मभूमि , भगत सिंह पार्क डैंपियर नगर तथा गांधी पार्क वृंदावन।

गोवर्धन के प्रमुख योगा स्थल- श्रीनाथ जी मंदिर, गीता आश्रम रमण रेती, कीर्ति मंदिर बरसाना, सिद्ध विनायक कॉलेज तथा श्री बाबूलाल महाविद्यालय।

सदर के प्रमुख योगा स्थल- हिंदुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज फरह, पंडित दीन दयाल उपाध्याय धाम फरह तथा किसान इंटर कॉलेज राल।

छाता के प्रमुख योगा स्थल- गांधी पार्क कोसीकलां, नंदगांव मंदिर प्रांगण, कोको कोला फैक्ट्री परिसर तथा संस्कृति विश्वविद्यालय छाता।

मांट के प्रमुख योगा स्थल- बृज आदर्श इंटर कॉलेज, श्री राधा रानी मंदिर पार्किंग स्थल पिथरौली पानीगांव तथा तहसील परिसर मांट।

महावन के प्रमुख योगा स्थल- विकास खंड राया परिसर, ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रेमनगर तथा रमणरेती आश्रम।

21 जून 2023 को नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस जिसकी थीम “हर घर आंगन योग” है का मुख्य कार्यक्रम स्व. मोहन सिंह पहलवान गणेशरा स्टेडियम, मथुरा में प्रातः 6:00 से प्रातः 8:00 बजे तक मनाया जाएगा। यह आयोजन आयुष विभाग द्वारा जनपद के प्रशासनिक अध्यक्षता में किया जाएगा।

Spread the love