आयुष्मान कार्ड धारक का किया उपचार, हार्ट में डाले दो फ्री स्टंट

टेक न्यूज़

मथुरा। हाइवे राधापुरम कॉलोनी से पहले स्थित सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारक का हार्ट का ऑपरेशन कर दो स्टंट डाले गए। मरीज से उपचार का कोई पैसा नहीं लिया गया।

सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में संचालित सिटी आर्टेमिस सेंटर पर आयुष्मान कार्ड धारक जयसिंहपुरा निवासी नीरज राजपूत उम्र करीब 35 आया। सिटी में आने के दौरान वह ह्दय में तेज दर्द से परेशान था। चेकअप के दौरान पता चला कि उसको हार्ट अटैक पड़ा है। इसे तुरंत ह्दय रोग विशेषज्ञ डा.अर्पित अग्रवाल के पास भेजा गया। डा.अर्पित द्वारा एंजियोग्राफी की गई। हृदय की सबसे बड़ी नाड़ी मे लम्बा ब्लॉकेज मिलने पर उसके दो स्टंट डाल कर सही किया गया। समय रहते मरीज के अस्पताल में आने से उसकी जान बच गई। अब मरीज को छुट्टी दे दी गई है।
हार्ट रोगी का सफल इलाज होने पर सिटी संचालक डा.गौरव भारद्वाज ने हर्ष व्यक्त किया। आयुष्मान कार्ड होने के कारण उसका फ्री उपचार किया गया। डा. प्रेम पाल भाटी, डा. आशीष शर्मा, डा. भारत कुमार गुप्ता, डा. हैरिटेज आनंद आदि चिकित्सकों ने हार्ट रोग विशेषज्ञ डा.अर्पित को इसके लिए बधाई दी है। स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा.अनुज यादव के अनुसार सिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारक को हार्ट संबंधी परेशानी होने पर भर्ती कर दो स्टंट डाले गए। मरीज अब ठीक है। योजना से जुड़े अधिकतर निजी हॉस्पिटल भी आयुष्मान कार्ड धारकों को अच्छी सेवाएं दे रहे हैं, जिसका लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है।

Spread the love