सिम्स हॉस्पिटल ने किया ओमेक्स वृन्दावन में नि:शुल्क हेल्थ कैम्प आयोजित

टेक न्यूज़

मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस द्वारा ओमेक्स सिटी, वृन्दावन में सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में एक नि:शुल्क मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में न्यूरो सर्जन डॉ. एसके गुप्ता, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वप्निल वर्मन और नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा शर्मा, डॉ. नवनीत सिंह फिजिशियन ने 100 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की। इसके साथ ही शिविर में नि:शुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन आदि जांचें नि:शुल्क की गई। शिविर का आयोजन पंकज चौधरी, आशीष शर्मा, नर्सिंग हेड ब्रजेश कुमारी, रितेश शर्मा, आरडब्ल्यूए के कार्यकर्ता विनोद अग्रवाल, विजय कुमार कौशिक, वीके अग्रवाल, लव कुमार शर्मा, अशोक गुप्ता आदि ने किया।
इस अवसर पर सिटी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि ओमेक्स वृन्दावन में रहने वाले बुजुर्गों को घुटनों में काफी दिक्कत है, इसलिए एक नि:शुल्क कैम्प यहां बहुत जरूरी था। हमारा ध्येय समाज को स्वस्थ्य बनाना है और सिटी हेल्थकेयर पूर्ण रूप से मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार देने के लिए संकल्पित है। इसलिए सिम्स हॉस्पिटल समय-समय पर क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहता है। हम हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को सिम्स हेल्थ कार्ड भी मुहैया कराते है, जिससे उन्हें इलाज में डिस्काउंट मिल सके।

Spread the love