अवैध कालोनी और दुकान एमवीडीए ने ध्वस्त किए

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने सतोहा असगरपुर में एक बीघा क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त कराया है। इसके अलावा एक अवैध दुकान को भी ध्वस्त कराया गया।

डायमंड रिसोर्ट के सामने सतोहा असगरपुर में रविन्द्र एवं हेमू चौधरी द्वारा एक बीघा भूमि पर अवैध कालोनी काटी जा रही थी। इसकी जानकारी होने पर नोटिस आदि की प्रक्रिया के बाद 26 अप्रैल को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार ने अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। गुरुवार, 28 जुलाई को इस कालोनी का ध्वस्तीकरण किया गया।इसके अलावा लतूर ठाकुर द्वारा सतोहा में अवैध रूप से बनाई गई दुकान को भी ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण अभियान में थाना हाईवे पुलिस, सहायक अभियंता धर्मवीर शर्मा एवं अवर अभियंता दिनेश कुमार, सुनील कुमार शर्मा, अशोक कुमार चौधरी, अनिरुद्ध यादव एवं प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा। सचिव राजेश कुमार ने बताया कि अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहेगा।

Spread the love