मथुरा की बाटिक पेंटिंग को मिला स्टेट अवार्ड

टॉप न्यूज़

मथुरा। बाटिक पेंटिंग के लिए मशहूर हस्तशिल्प राजेंद्र कुमार पाठक अपनी पेंटिंग के लिए काफी मशहूर है। इसे मोम से कपड़े पर बनाया जाता है। यह एक ऐसी कला है जो आज के समय लुप्त होती जा रही है। मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर के पास पाठक गली में रहने वाले राजेंद्र कुमार पाठक इस कला के लिए के लिए पिछले 50 सालों से जाने जाते हैं। उन्होंने 1968 से इस क्षेत्र में कदम रखा था और कई बार वह इस कला के लिए सम्मानित भी हो चुके हैं। उनकी द्वारा बनाई गई पेंटिंग “गौ चरण के समय बांसुरी बजाने में मुग्ध श्री कृष्ण जी” राज्य पुरस्कार 2023 के लिए चयन कर 24 जनवरी 2023 को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम उत्तर प्रदेश दिवस पर अमित मोहन प्रसाद अपर मुख्य सचिव एम एस एम ई निर्यात प्रोत्साहन, मयूर माहेश्वरी निर्देशक एवं उपयुक्त उद्योग निदेशालय ने अवध शिल्पग्राम में आयोजित ओडीओपी प्रदर्शनी में सम्मानित किया है।

Spread the love