सीए परीक्षा परिणाम में निष्ठा प्रथम, हर्ष दूसरे एवं कुश तीसरे नबंर पर, 30 ने की परीक्षा पास, मिली बधाई

यूथ

मथुरा। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने बुधवार सुबह सीए फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया। सुबह से ही विद्यार्थियों एवम उनके अविभावको में रिजल्ट के लिए उत्साह देखने को मिला। इस बार सीए फाइनल में 8.33 प्रतिशत और सीए इंटरमीडिएट में 10.24 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। मथुरा जिले में भी इस बार 30 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने परीक्षा पास करके जिले का नाम रोशन किया। सीए फाइनल में निष्ठा अग्रवाल ने जिले में प्रथम, हर्ष बंसल ने द्वितीय, कुश अग्रवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीए इंटरमीडिएट में हर्ष शुक्ला ने ऑल इंडिया 8वी रैंक और मथुरा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिजनों का गौरव बढ़ाया।

इस उपलक्ष्य में मथुरा सीए शाखा अध्यक्ष रोहित कपूर, सचिव राहुल चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष सीए अनुराग खंडेलवाल, शाखा उपाध्यक्ष सीए मुकुल शर्मा, सचिव सीए राहुल , चेयरमैन सीए रवि अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सीए नितिन वार्ष्णेय ने सभी सफल विद्यार्थियों और उनके अविभावको को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी और जिन विद्यार्थियों का किसी कारणवश परिणाम अनुकूल नहीं आया उन्हे निराश ना होकर दुबारा मेहनत करने की लिए प्रेरित किया। मानसी अग्रवाल, रजत वर्मा, ऋषभ अग्रवाल , आकांक्षा पाठक, शुभम पाठक, मोनिका अग्रवाल, दीपक पाण्डेय, श्रेष्ठि गर्ग, वसुंधरा, शैलजा चतुर्वेदी, शिवांगी चतुर्वेदी, अमीश अग्रवाल आदि ने सीए परीक्षा में सफल होकर सीए की उपाधि हासिल की । वरिष्ठ सीए चंद्रेश खण्डेलवाल ने अपने आर्टिकल रजत वर्मा और हर्ष बंसल के सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई दी है।

दूसरी ओर सीए फाइनल के रिजल्ट में राजकिशन अग्रवाल पुत्र श्रीकृष्ण अग्रवाल निवासी अशोक विहार ने द्वितीय ग्रुप में सफलता हासिल की है। आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष सीए संजीव अग्रवाल ने इस सफलता पर राजकिशन अग्रवाल को बधाई दी है।

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में हर्ष की आठवीं रैंक
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में हर्ष शुक्ला की ऑल इंडिया रैंक आठ आई है। सीए शाखा के अध्यक्ष रोहित कपूर,सचिव राहुल चौधरी,पूर्व अध्यक्ष अनुराग खंडेलवाल,सीए संजीव अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।

Spread the love