6 पीसीएस अधिकारी मथुरा से बाहर गए, 5 आए, ध्रुव खादिया एसडीएम छाता, दीपिका मेहर एसडीएम गोवर्धन बने, केवी सिंह ब्रज तीर्थ विकास परिषद में डिप्टी सीईओ बने, पंकज वर्मा चित्रकूट गए, प्रसून द्विवेदी एमवीडीए के ओएसडी बने

मथुरा समाचार


मथुरा। जिले की प्रशासनिक व्यवस्था में बुधवार को कई फेरबदल देखने को मिले हैं। जिले में पांच नए डिप्टी कलेक्टर आए हैं, जबकि तीन डिप्टी कलेक्टर बाहर भेजे गए हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ज्वांइट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया को उप जिलाधिकारी छाता तथा डिप्टी कलेक्टर दीपिका मेहर को उप जिलाधिकारी गोवर्धन बनाया है। उप जिलाधिकारी कमलेश कुमार गोयल, नीतू रानी तथा निकेत वर्मा का स्थानान्तरण होने के उपरान्त जनपद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर स्वेता को एसीएम का चार्ज दिया गया। जनपद में 05 नये डिप्टी कलेक्टर आये हैं। तहसीलदार सदर राजकुमार भाष्कर का पदोन्नति डिप्टी कलेक्टर, मथुरा के रूप में हुआ। तहसीलदार सदर ऊषा को बनाया गया। नायब तहसीलदार जितेन्द्र एवं रघुवेश मनी को तहसील सदर में सम्बद्ध किया गया। नोएडा विकास प्राधिकरण से प्रसून द्विवेदी का स्थानांतरण मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारी के पद पर किया गया है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा का चित्रकूट एसडीएम के पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर अब तक एसडीएम गभाना रहे कुंवर बहादुर सिंह (केवी सिंह) को भेजा गया है। नगरनिगम से सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल को एसडीएम मुजफ्फरनगर बनाया गया है, जबकि सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह को यूपी ईडा में भेजा गया है।

Spread the love